मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नर्मदा जयंती पर होगा भव्य समारोह, तैयारियां शुरू

अमरकंटक में मां नर्मदा जयंती पर 31 जनवरी से 2 फरवरी तक 'अमरकंटक नर्मदा महोत्सव' का आयोजन किया जाएगा.

narmada_utsav
नर्मदा महोत्सव की तैयारियां

By

Published : Jan 5, 2020, 12:02 AM IST

Updated : Jan 5, 2020, 12:33 AM IST

अनूपपुर। मां नर्मदा की पवित्र उद्गम स्थली अमरकंटक में इस बार नर्मदा जयंती भव्यता से मनायी जाएगी. इस बार मां नर्मदा जयंती पर 31 जनवरी से 2 फरवरी तक अमरकंटक नर्मदा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा।. पारंपरिक कार्यक्रम के साथ महोत्सव में अंतरराष्ट्रीय कलाकारों के साथ स्थानीय जनजातीय समूहों के द्वारा मनोरंजक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएंगी. जिला प्रशासन ने महोत्सव की तैयारियां युद्ध स्तर पर प्रयास शुरू कर दी हैं.

नर्मदा जयंती पर होगा भव्य समारोह

अमरकंटक में महोत्सव की तैयारियों के लिए विधायक पुष्पराजगढ़ फुंदेलाल सिंह मार्को और कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में अमरकंटक क्षेत्र के सौंदर्यीकरण, आने वाले लोगों के लिए वाहन सुविधा, आवास व्यवस्था, पेयजल सुविधाओं को लेकर मंथन कर संबंधितों अधिकारियों को काम शुरू करने के निर्देश दिए हैं.

विधायक पुष्पराजगढ़ फुंदेलाल सिंह मार्को ने बताया कि महोत्सव का आयोजन अमरकंटक क्षेत्र को वैश्विक पहचान दिलाने के उद्देश्य से किया जा रहा है. महोत्सव की सफलता के लिए जरूरी है कि सभी अपने दायित्वों को निभाएं. ये महोत्सव क्षेत्र में नए रोजगारों का सृजन करेगा और यहां के निवासियों की प्रगति में सहायक होगा. कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने महोत्सव के दौरान लाखों श्रद्धालुओं के आगमन पर आवश्यक व्यवस्थाओं पर चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए.

Last Updated : Jan 5, 2020, 12:33 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details