अनूपपुर। कोरोना संक्रमण की वजह से एक ओर जहां पीड़ित मानवता की सेवा के लिए स्वयंसेवी संगठन मित्र नई इबारत लिख रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ ऐसी घटनाएं भी घटित हो रही हैं, जो रिश्तों को तार-तार कर रही हैं. इन सबके बावजूद प्रशासनिक अधिकारी अपने कर्तव्य में जुटे हैं. ऐसा ही कुछ सामने आया जब 76 वर्षीय वृद्ध की मौत कोरोना की वजह से हो गई और मृतक के परिजनों ने अंतिम संस्कार में उपस्थित होने पर भी अपनी असहमति जताई. जिसके बाद अनूपपुर एसडीएम कमलेश पुरी ने वृद्ध का अंतिम संस्कार करवाया गया.
एसडीएम ने करवाया अंतिम संस्कार. इंदौर: हौसले का दूसरा नाम है रुचि, 85% डैमेज लंग्स, लेकिन मिशन कोरोना को हराना है
सीधी जिले में निवास करने वाले 76 वर्षीय बुजुर्ग 20 अप्रैल को अपनी पुत्री के घर आये हुए थे. 21 अप्रैल को बुखार के लक्षण होने पर उन्होंने अनूपपुर जिला चिकित्सालय में परीक्षण के उपंरात रिपोर्ट संक्रमित आने तथा लगातार बिगड़ती स्थित के कारण उन्हें आईसीयू वार्ड में भर्ती किया गया था. 23 अप्रैल की देर रात तबीयत खराब होने से उनकी मृत्यु हो गई. जिसके बाद उनके परिजनों से संपर्क किया गया तो उन्होंने जिला चिकित्सालय पहुंचने में अपनी असमर्थता व्यक्त की. दामाद ने स्वयं को कोरोना संक्रमित बताया. वहीं दूसरे रिश्तेदारों से बात भी नहीं हो सकी.
आप ही करवा दो अंतिम संस्कार
मृतक के परिजनों से जब सीधी जिले में संपर्क किया गया तो पुत्र ने अनूपपुर आने में अपनी असमर्थता व्यक्त की. उन्होंने कहा कि आप लोग जैसे चाहे अंतिम संस्कार करवा दें. जिसके बाद इस सूचना एसडीएम कमलेश पुरी को दी गई. तब उनके द्वारा कोरोना गाइडलाइन के अनुसार अनूपपुर मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार करवाया गया.