ऑटो और कार में भिड़ंत, छह लोग घायल
अनूपपुर जिले के अमरकंटक में एक ऑटो और कार में भिड़ंत हो गई, इस हादसे में 6 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए.
घायलों को जिला अस्पताल में रेफर किया
अनूपपुर। जिले के अमरकंटक रोड के पोड़की चौराहे पर ऑटो और कार में भिड़ंत हो गई, ऑटो पोड़की से लालपुर जा रहा था, तभी सामने से आ रही कार ने जोरदार टक्कर मार दी. इस घटना में ऑटो में सवार 6 लोगों को गम्भीर चोटें आई हैं. घायलों को राजेन्द्र ग्राम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां से प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
Last Updated : Nov 28, 2019, 2:00 PM IST