अनूपपुर। जिले के बिजुरी वन विभाग ने विलुप्त वन्य प्राणी गोह को रखने वाले 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. यह आरोपी मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के निवासी बताए जा रहे है, जो झारखंड से बिजुरी आकर प्लास्टिक के बर्तन बेचने का व्यवसाय कर रहे थे. यह आरोपी बर्तन बेचने के साथ अवैध रुप से गोह भी बेचते थे. मुखबिर की सूचना पर वन विभाग ने कार्रवाई करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
खंडवा जिले के निवासी है सभी आरोपी
एसडीओ वन मान सिंह मरावी ने बताया कि गोह जिसे गोहिरा कहा जाता है, यह विलुप्त प्राणी की श्रेणी में आता है. आरोपी इसे एक बोरी (थेले) में पकड़ कर रखे हुए थे.सभी आरोपी खंडवा जिले के बिजौरा भील के निवासी हैं. जो करीब 30 से 40 लोगों के समूह के साथ अनूपपुर की बिजुरी नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 14 में टेंट लगाकर रह रहे हैं. यह सभी लोग प्लास्टिक के ड्रम बेचने का काम पिछले तीन-चार दिनों से कर रहे हैं.