मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अनूपपुर में मिले 5 नए कोरोना मरीज, संक्रमितों की संख्या हुई 1,717 - अनूपपुर में

अनूपपुर में 5 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं, इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,717 हो चुके है. जिसमें से 1,644 कोरोना मरीज पूरी तरह से स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं.

File photo
फाइल फोटो

By

Published : Nov 12, 2020, 9:51 AM IST

अनूपपुर। स्वास्थ्य विभाग मध्यप्रदेश से मिली जानकारी के अनुसार जिले में बुधवार 5 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए है. संक्रमित पाए गए मरीजों में जमुना, जैतहरी, धनकुटा, देवहरा और अनूपपुर के लोग शामिल हैं. रिपोर्ट प्राप्त होते ही स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देशों के अनुसार संक्रमितों को कोविड केयर सेंटर शिफ्ट किया गया और कुछ लोगों को होम आइसोलेशन के लिए में रखा गया है. वहीं कंटेनमेंट क्षेत्रों में संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों की स्क्रीनिंग कर सैंपल जांच के लिए भेजा जा रहा है.

अब तक जिले में 1717 कोरोना संक्रमित मरीज हो चुके हैं, जिसमें से 1644 कोरोना पॉजिटिव मरीज पूरी तरह से स्वस्थ होकर घर लौट चुके है. बुधवार को भी 7 मरीजों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया. फिलहाल जिले में 59 एक्टिव केस हैं. वहीं जिल में अभी तक 17 मरीजों की मौत हो चुकी है. जिले में अब तक 24,600 कोरोना संदिग्धों के सैंपल कलेक्ट करके जांच की जा चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details