मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ग्राहक सावधान ! खाता धारक के खाते से बिना ATM यूज किए निकले 40 हजार रुपए - खाता धारक

एक युवक के खाते से बिना एटीएम यूज किए ही 40 हजार रुपए निकालने का मामला सामने आया है. युवक ने इस मामले की शिकायत थाने में कर दी है.

बिना ATM यूज किए निकले 40 हजार रुपए

By

Published : Nov 18, 2019, 12:56 PM IST

अनूपपुर। खाते से बिना एटीएम यूज किए ही पैसे निकालने का मामला सामने आया है. हैरानी की बात ये है कि पीड़ित युवक ने न खुद ही एटीएम यूज किया और न किसी और को एटीएम इस्तेमाल करने दिया. उसका कहना है कि ट्रांजैक्शन से संबंधित कोई OTP भी नहीं आया. फिर भी खाते से 40 हजार रुपए निकल गए. पीड़ित युवक अनिल जायसवाल का कहना है कि उसके खाते से पैसे रीवा के हीरावती कॉम्प्लेक्स से पांच किश्तों में निकाले गए हैं.

बिना ATM यूज किए निकले 40 हजार रुपए

पीड़ित युवक अनिल जायसवाल ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी है. पीड़ित ने बताया कि उसका खाता सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में है. उसका छोटा भाई शहडोल में पढ़ाई करता है. उसे पैसे की जरूरत थी, इसलिए वो एटीएम लेकर शहडोल गया. वहां पर जब उसने एटीएम जाकर पैसे निकालने चाहे, तो उस वक्त पैसे नहीं निकले. वहीं उसी दिन शाम को युवक के रजिस्टर्ड मोबाइल फोन पर पैसे निकलने का मैसेज आया. जिसे पढ़कर युवक के पैरों तले जमीन खिसक गई, जबकि एटीएम स्वयं खाता धारक के पास है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details