मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अनूपपुर के 3907 पीएम आवास हितग्राही 12 सितम्बर को करेंगे गृह प्रवेश - Anuppur PM Housing Scheme Beneficiary

कोरोना अवधि में बने 2 लाख आवासों में गृह प्रवेश प्रधानमंत्री मोदी द्वारा व मुख्यमंत्री चौहान की उपस्थिति में ऑनलाइन सम्पन्न होगा. वहीं अनूपपुर में भी 3907 पीएम आवास के हितग्राहियों का डिजिटल माध्यम से गृह प्रवेश कराया जाएगा.

Anuppur
Anuppur

By

Published : Sep 11, 2020, 3:23 PM IST

अनूपपुर। मध्य प्रदेश में कोरोना महामारी अवधि में तैयार हुए 2 लाख आवासों में गृह प्रवेश कार्यक्रम शनिवार, 12 सितंबर को 11 बजे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की उपस्थिति में ऑनलाइन सम्पन्न होगा. अनूपपुर में उक्त अवधि में पूर्ण किए गए 3907 पीएम आवास के हितग्राहियों का डिजिटल गृह प्रवेश कराया जाएगा. ऑनलाइन कार्यक्रम में हितग्राहियों, स्वयंसेवियों, स्थानीय जनप्रतिनिधि सहित आमजन भी शामिल होंगे.

उक्त निर्देश के अनुक्रम में कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर द्वारा समस्त विभागों के जिला स्तर, विकासखण्ड स्तर, रूट लेवल स्तर व विभाग से संबद्ध एनजीओ, स्वसहायता समूहों और अन्य संगठनों में कार्यरत स्वयंसेवियों कृषकों तथा नागरिकों के साथ-साथ समस्त शासकीय सेवकों को उक्त कार्यक्रम में ऑनलाइन पंजीयन कर गृह प्रवेश कार्यक्रम में सहभागिता हेतू जानकारी के प्रचार प्रसार के निर्देश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details