अनूपपुर। अनूपपुर जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है, जिसकी वजह से आए दिन संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. इसी कड़ी में एक बार फिर से कोरोना ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है, जहां 30 सितंबर, यानी बुधवार को 310 रिपोर्ट में से 37 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं.
अनूपपुर में मिले कोरोना के 37 नए मरीज, आंकड़ा पहुंचा 1135 - corona patients found in anuppur
अनूपपुर जिले में एक बार फिर 37 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है, इसके साथ ही जिले में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1135 हो गई है.
पाए गए संक्रमितों में 27 पुरुष, 9 महिलाएं और 1 बालक शामिल हैं, जिसमें से कोतमा में 11, बिजुरी में 9, जैतहरी में 4, जमुना में 3, संजयनगर में 2, भालूमाड़ा में 2 और राजेंद्रग्राम में 2, राजनगर में 1, बसनिहा में 1, अनूपपुर में 1 और अमरकंटक में 1 संक्रमित मरीज पाया गया है. रिपोर्ट प्राप्त होते ही स्वास्थ्य विभाग के दिशा-निर्देश अनुसार संक्रमितों को कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट करने, होम आइसोलेशन में रखने, संबंधित कंटेनमेंट क्षेत्रों में स्क्रीनिंग सहित संक्रमित मरीजों के प्राथमिक कांटेक्ट के सैम्पल लेने की कार्रवाई की जा रही है.
बहरहाल जिले में अब तक प्राप्त कोरोना जांच रिपोर्ट में से 1 हजार 135 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इसी प्रकार अब तक 884 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर वापस अपने घर लौट चुके हैं. इस बीमारी से अब तक 9 रोगियों की मौत हो गई है, जिसके बाद वर्तमान में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 242 हो गई है. वहीं अब तक 16 हजार 40 सैम्पल कोरोना जांच के लिए भेजे जा चुका है.