प्रभारी मंत्री के कार्यक्रम में नृत्य की प्रस्तुति देने जा रहे 25 ग्रामीण घायल - खनिज मंत्री
अनूपपुर के पुष्पराजगढ़ थाना क्षेत्र के बघरा में लोगों से भरा वाहन अचानक पलट गया, जिसमें बैठे 25 लोग घायल हो गए.
लोगों से भरा वाहन पलटा
अनूपपुर। पुष्पराजगढ़ थाना क्षेत्र के बघरा में एक लोडिंग वाहन अचानक पलट गया, जिसमें सवार 25 लोग घायल हो गए. ये लोग प्रदेश के खनिज मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री प्रदीप जायसवाल के कार्यक्रम में शैला नृत्य की प्रस्तुति देने आ रहे थे. तभी वाहन पलटने से घायल हो गए, सभी घायलों को राजेन्द्र ग्राम के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है.
Last Updated : Jan 12, 2020, 7:17 PM IST