अनूपपुर। अनूपपुर जिले में कोरोना के मरीजों का मिलना जारी है. सोमवार शाम मिली रिपोर्ट में 25 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. सभी संक्रमित मरीजों को जिले के कोविड केयर सेंटर में रखा गया है. जिले कोरोना मरीजों की संख्या 306 हो गई है. जिले में 169 एक्टिव मरीज हैं. अब तक 136 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं और 10 मरीज की मौत हो चुकी है.
अनूपपुर में मिले 25 नए कोरोना मरीज, 306 हुई संक्रमितों की संख्या - अनूपपुर कोरोना अपडेट
अनूपपुर जिले में सोमवार को 25 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. जिसके बाद जिले में 306 कोरोना मरीज हो गए हैं. नए मरीजों को इलाज के लिए कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराया गया है. पढ़िए पूरी खबर..
![अनूपपुर में मिले 25 नए कोरोना मरीज, 306 हुई संक्रमितों की संख्या New corona positives found in anuppur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-09:40:00:1598285400-mp-anu-01-corona-case-mp10046-24082020213332-2408f-1598285012-71.jpg)
अनूपपुर में मिले 25 नए कोरोना मरीज
नए मिले कोरोना मरीजों में 8 जैतहरी, 4 संक्रमित राजेंद्र ग्राम, 4 संक्रमित भालूमाडा, 4 संक्रमित कोलमी, 2 बर्री,1 कोतमा,1 मोहरी और 1 डोला के निवासी हैं. वहीं जिस तरह से जिले में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है प्रशासन द्वारा सभी को मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है.
नए संक्रमित मरीजों को जिला अस्पताल के कोविड केयर सेंटर में रखा गया है. मरीजों के घर के आसपास के एरिया को कंटोनमेंट घोषित कर सम्पर्क में आए लोगों की सैंपल के लिए कार्रवाई की जा रही है.