अनूपपुर। अमरकंटक नर्मदा महोत्सव के दूसरे दिन नर्मदा जयंती के अवसर पर रामघाट में 2100 कन्याओं का सामूहिक भोज का आयोजन किया गया. जहां रामघाट में कन्याओं के समूह का कन्या भोज कर इस श्रेणी में नवीन रिकॉर्ड होगा जिसमें दर्ज किया जाएगा.
नर्मदा महोत्सव पर 2100 कन्याओं का सामूहिक भोज, इंडिया बुक रिकॉर्ड में दर्ज
अनूपपुर के अमरकंटक में नर्मदा महोत्सव के दूसरे दिन 2100 कन्याओं को सामूहिक भोज कराकर नया रिकार्ड बनाया गया है.
नर्मदा महोत्सव पर कन्याओं का कराया गया भोज
अमरकंटक नर्मदा महोत्सव समिति और जिला प्रशासन द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत कन्या भोज का आयोजन किया जा रहा है. ये कन्या भोज एक नए रिकॉर्ड के रूप में दर्ज होगा. जिसे इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज किया जाएगा. अमरकंटक के राम घाट में 2100 कन्याओं का भोज कराकर हरियाणा में बनाया गया सामूहिक के रिकॉर्ड को तोड़ा है.
Last Updated : Feb 1, 2020, 3:26 PM IST