मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अनूपपुर में 13 कोरोना संदिग्धों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, 17 मरीज हुए डिस्चार्ज - अनूपपुर जिले में

अनूपपुर जिले में बुधवार को 152 कोरोना संदिग्धों की जांच रिपोर्ट आई, जिसमें से कुल 13 मरीज पॉजिटिव पाए गए. तो वहीं 17 कोरोना मरीज स्वस्थ्य होने के बाद डिस्चार्ज कर दिए गए.

13 patients reported positive in anuppur
जिले में 13 मरीजों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

By

Published : Oct 8, 2020, 4:52 PM IST

अनूपपुर। स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि, बुधवार को 152 रिपोर्ट में से 13 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. जिसमें 6 पुरुष और 7 महिलाएं शामिल हैं, उक्त में से जैतहरी में 4, जमुना और कोतमा में 2-2, अनूपपुर, अमलाई, राजनगर, भालूमाड़ा और बदरा 1-1 संक्रमित पाए गए. रिपोर्ट प्राप्त होते ही स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देशों अनुसार संक्रमितों को कोविड केयर सेंटर शिफ्ट करने और होम आइसोलेशन के लिए निर्देशित किया. साथ ही सम्बंधित कंटेनमेंट क्षेत्रों में स्क्रीनिंग और संक्रमितों के प्राथमिक संपर्कों के सैंपल लेने की कार्रवाई की गई.

जिले में अबतक कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1230 हो चुकी है, वहीं वर्तमान में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 124 है. साथ ही बुधवार को 17 लोग ठीक भी हुए हैं, जिन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है और अब तक जिले में 1096 कोरोना मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं. वहीं 10 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है. 17464 सैंपल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details