अलीराजपुर। जिले के सुदुर पर्वतीय मथवाड़ क्षेत्र के 35 से ज्यादा गांव में रहने वाले ग्रामीणों को अब एक नई सहूलियत मिलना शुरू हो गई है. विधायक मुकेश पटेल के प्रयासों से अब यहां हर बुधवार को साप्ताहिक हाट बाजार लगना शुरू हो गया है. जिससे क्षेत्र के ग्रामीणों और दुकानदारों में उत्साह का माहौल है.
विधायक मुकेश पटेल बुधवार को मथवाड में शुरू किए गए साप्ताहिक हाट बाजार का अवलोकन करने पहुंचे और व्यवस्थाओं के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए. हाट बाजार में भ्रमण के दौरान विधायक पटेल एक हाथठेला के पास रूके. जहां उन्होंने ग्रामीणों और बच्चों को अपने हाथों से गोल गप्पे बनाकर खिलाए. इस दौरान विधायक पटेल ने कई बच्चों को खिलौने और ग्रामीणों को कपड़े भी दिलाए. जिसके बाद उनमें खुशी की लहर छा गई. इस दौरान विधायक पटेल को ग्रामीणों ने क्षेत्र की समस्याओं की जानकारी भी दी, जिनका निराकरण करने का आश्वासन उन्होंने दिया.
बता दें कि अक्टूबर माह में क्षेत्र के सरपंचों, पंच और ग्रामीणों ने विधायक मुकेश पटेली की मौजूदगी में हुई एक बैठक में मथवाड़ में साप्ताहिक हाट बाजार शुरू करने का निर्णय लिया था. जिसकी शुरूआत हुई और तीसरे साप्ताहिक हाट बाजार में व्यवस्थाओं का अवलोकन करने विधायक पटेल बुधवार को मथवाड पहुंचे. दरअसल इन गांव के ग्रामीण अभी तक बखतगढ और छकतला के साप्ताहिक हाट बाजार में खरीदारी करने के लिए जाते थे, लेकिन कोरोना काल में ग्रामीणों को खरीदारी के लिए कई परेशानियों का सामना पड़ा और वर्तमान में भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में क्षेत्र के कई गांवों के सरपंचों, पंचों और ग्रामीणों ने विधायक पटेल की मौजूदगी में निर्णय लिया था कि मथवाड में ही हर बुधवार को साप्ताहिक हाट बाजार लगाया जाएगा.