अलीराजपुर। जिले में एक शर्मनाक घटना सामने आयी है. एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें कुछ युवक एक युवती को लाठियों से पीटता नजर आ रहा है. मामला अम्बुआ थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है.
VIRAL VIDEO: दूसरी जाति के लड़के से प्रेम करने पर युवती को मिली दर्दनाक सजा - युवती को लाठियों से पीटा
एक युवती को दूसरी जाति के लड़के से प्रेम करना उस वक्त मंहगा पड़ गया जब लोगों को उसे प्रेम प्रसंग की जानकारी लगी. इसके बाद समाज के लोगों ने युवती को लाठियों से पीटा. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है.
युवती के साथ मारपीट
वायरल वीडियो में जिस युवती के साथ मारपीट की जा रही हो वो भिलाला जाति की है, युवती का प्रेम प्रसंग किसी भील जाति के युवक चल रहा था. इस बात की जानकारी जब लोगों को हुई, तो उन्होंने युवती को लाठियों से पीटना शुरू कर दिया.
वीडियो में लड़की बार- बार गुहार लगाती नजर आ रही है, लेकिन युवक रुकने की बजाय उसे लगातार मार रहा हैं. पुलिस वायरल वीडियो की जांच के बाद कार्रवाई की बात कह रही है. मारपीट का वायरल वीडियो कुछ दिन पुराना बताया जा रहा है.