अलीराजपुर।आम्बुआ थाना क्षेत्र में अज्ञात आरोपियों ने एक आदिवासी की हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है. थाना प्रभारी भूपेन्द्र खरसिया ने बताया कि हरदासपुर के चमका फलिया निवासी महेश ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके पिता 6 जून को समान लेने आम्बुआ हाट गए थे, लेकिन वो वापस नहीं आए. उसने सोचा कि उसके पिता कहीं रुक गए होंगे क्योंकि वो शराब पीने के आदी थे, पर दूसरे दिन गांव के ही एक लड़के ने बताया कि उसके पिता की लाश खेत में पड़ी है.
आदिवासी की पत्थर से कुचलकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस - unknown killed tribal in alirajpur
आम्बुआ थाना क्षेत्र में हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां अज्ञात आरोपियों ने एक आदिवासी की पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी.
सूचना मिलते ही महेश अन्य लोगों के साथ जाकर खेत में देखा तो उसके पिता मृत पड़े थे और उनके सिर पर चोट के निशान थे, जबकि खून सूख गया था. इसके अलावा लाश के पास एक पत्थर भी मिला था, जो खून से सना था. जिसके चलते मृतक की पत्थर से कुचलकर हत्या करने की आशंका है.
फिलहाल पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. घटनास्थल पर पंचनामा आदि बनाने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है, आगे प्रकरण की विवेचना शुरू कर दी है.