अलीराजपुर। कोतवाली पुलिस ने खंडवा-बड़ौदा मार्ग से लावारिस हालत में पड़े हुए एक नवजात शिशु को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. नवजात शिशु एक दिन का बताया जा रहा है और वह प्री-मैच्योर भी है.
अलीराजपुर: लावारिस हालत में मिला नवजात, जांच में जुटी पुलिस - unclaimed infant found in alirajpur
खंडवा-बड़ौदा मार्ग पर एक लावारिस नवजात शिशु मिला. जिसको पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.
लावारिस मिला नवजात शिशु
डॉक्टर का कहना है कि बच्चा प्री- मैच्योर है और उसका वजन भी कम है. फिलहाल उसका इलाज चल रहा है. वहीं पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक नवजात शिशु लावारिस हालत में पड़ा हुआ है, जिसके बाद मौके पर जाकर नवजात शिशु को 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला कायम कर लिया गया है और जांच शुरु कर दी है.
Last Updated : Apr 17, 2020, 7:56 PM IST