अलीराजपुर। जिले में वन विभाग की टीम ने सागौन की लकड़ी की तस्करी करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से 50 हजार रुपए की कीमत की सागौन की लकड़ी भी जब्त की गई है. यह कार्रवाई जिले के आजाद नगर वन परिक्षेत्र में की गई.
सागौन की अवैध कटाई करते दो युवक गिरफ्तार, 50 हजार की लकड़ी जब्त - आजाद नगर वन परिक्षेत्र
अलीराजपुर जिले के वन विभाग ने सागौन की अवैध कटाई और तस्करी के मामले में बड़ी कामयाबी हासिल की है. वन विभाग पकड़े गए युवकों के पास से 50 हजार रुपये कीमत की लकड़ी के साथ दो युवकों का पकड़ लिया है.
अवैध कटाई करते दो युवक गिरफ्तार
वन विभाग को सूचना मिली थी कि बडीपोल के जंगल मे कुछ लोग सागौन की कटाई कर रहे हैं, जिसके बाद आजाद नगर वनमंडल के अधिकारियों ने बडीपोल के जंगल मे घेराबंदी कर पिकअप जीप के साथ दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया.
कार्रवाई के वक्त दोनों ही युवक पिकअप में लकड़ी भर कर निकल ही रहे थे तभी उन्हें पकड़ लिया गया. पकड़ी गई सागौन की कीमत लगभग 50 हजार रुपये बताई जा रही है. फिलहाल पकड़े गए युवकों से पूंछताछ की जा रही है.