अलीराजपुर। आजादी के बाद से ट्रेन की राह देख रहे शहरवासियों का इंतजार खत्म हो गया है, उनकों रेल की सौगात मिल गई है. आज शहर के सेजा रेलवे स्टेशन पर पहली रेलगाड़ी पहुंची. स्थानीय सांसद गुमान सिंह डामोर ने ट्रेन और लोकोपॉयलेट का फूल मालाओं से स्वागत किया. इसके साथ- साथ उन्होंने रेलवे स्टेशन भवन का लोकार्पण भी किया. इस मौके पर लोगों में भी काफी उत्साह देखने को मिला. शहर में ट्रेन आने की खुशी लोगों ने ढोल और पटाखों के जरिए जाहिर की.
आजादी के 73 साल बाद अलीराजपुर को मिली ट्रेन की सौगात, लोगों ने किया स्वागत
अलीराजपुर के सेजा रेलवे स्टेशन पर आज दोपहर करीब डेढ़ बजे पहली ट्रेन पहुंची. जिसका लोगों ने धूमधाम से स्वागत किया. इस दौरान स्थानीय सांसद ने ट्रेन का फूलमालाओं के साथ स्वागत किया
बता दें इस परियोजना की मंजूरी 2008 में तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के समय में की गई थी. तब जाकर 11 सालों के इंताजार के बाद आज दोपहर करीब डेढ़ बजे जिले के लोगों को ये सौगात मिली. इस रेलवे लाइन से जिले की कनेक्टिविटी सीधे गुजरात के बड़ोदरा जिले से हो सकेगी.
लोगों का कहना है कि, उन्हें बहुत खुशी है कि अब उनका जिला भी रेलमार्ग से जुड़ गया. है. उन्हें भी सस्ते सफर का फायदा मिल सकेगा. साथ ही ट्रेन कनेक्टिविटी के चलते उन्हें व्यापारिक लाभ भी मिल सकेगा. वहीं सांसद गुमान सिंह डामोर ने बताया कि ये क्षेत्र के लिए बड़ी सौगात है. इससे गुजरात राज्य से डायरेक्ट कनेक्टिविटी होगी. लोग इलाज के लिए मुंबई जा सकेंगे. जिले के लोगों को इससे बहुत फायदा होगा.