अलीराजपुर। जिले में भी स्वामी विवेकानंद जयंती के मौके पर सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय खेल परिसर में किया गया. सूर्य नमस्कार में योग करते हुए एक छात्रा को अचानक चक्कर आ गया और उसकी तबीयत खराब हो गई. वहीं मौके पर मौजूद चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर उसे जिला अस्पताल भेज दिया, जहां छात्रा का इलाज जारी है.
सामूहिक सूर्य नमस्कार के दौरान छात्रा की बिगड़ी तबीयत, जिला अस्पताल में इलाज जारी - student health deteriorated
अलीराजपुर जिले में सामूहिक सूर्य नमस्कार में योग के दौरान अचानक एक छात्रा की तबीयत खराब हो गई. जिसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भेजा गया. फिलहाल छात्रा की तबीयत ठीक बताई जा रही है.
सूर्य नमस्कार के दौरान छात्रा की बिगड़ी तबीयत
इस मामले में चिकित्सकों का कहना है कि छात्रा को कमजोरी के चलते चक्कर आया है, फिलहाल छात्रा की तबियत ठीक है. उन्होंने कहा कि सूर्य नमस्कार में नाश्ते का कोई प्रावधान नहीं है. वहीं जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा सूर्य नमस्कार के दौरान छात्रा की तबीयत खराब हो गई. वहां मौजूद डॉक्टरों ने उसका चेकअप किया. जिसके बाद उसे जिला अस्पताल भेजा गया.
Last Updated : Jan 12, 2020, 3:30 PM IST