अलीराजपुर। कोरोना महामारी के चलते सभी यात्री वाहनों पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया था, लेकिन राज्य शासन ने 20 अगस्त से यात्री बसें चलाने की अनुमति दे दी है, बावाजूद इसके अब तक यात्री बसों का संचालन शुरू नहीं हो पा रहा है, बस संचालक 5 महीने का टैक्स माफ करने की मांग पर अड़े हैं, शासन ने कुछ शर्तों के साथ बसों के संचालन की अनुमति दी है, लेकिन बस ऑपरेटरों की मांगी गई राहत नहीं मिलने से वह बसें चलाने को राजी नहीं हैं, यही कारण है कि अब तक बसों का संचालन शुरू नहीं हो पाया है, जिससे ग्रामीणों को खासी परेशानी हो रही है.
जिनके पास आने जाने का कोई निजी साधन नहीं है, वो कहीं आ जा नहीं पा रहे हैं. जिला परिवहन विभाग के अनुसार पूरी क्षमता के साथ बस संचालन के आदेश शासन स्तर से हो चुके हैं, लेकिन बस संचालकों के निर्णय का इंतजार है. मध्यप्रदेश बस एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष पर्वत सिंह राठौर ने बताया कि बस संचालन को लेकर आदेश जारी हुआ है, लेकिन बीमा, टैक्स, किराया वृद्धि सहित कई बिंदुओं पर की जा रही मांग को लेकर अभी तक कोई आदेश नहीं मिला है. उक्त मांगे पूरी होने के बाद ही निर्णय लिया जाएगा. करीब एक सितंबर के आसपास ही बसों का संचालन शुरु हो सकेगा.