अलीराजपुर।आदिवासी बहुल अलीराजपुर जिले में वर्षा ऋतु की फसल बोवनी अभी तक 70 प्रतिशत हो चुकी है. वहीं कई इलाकों में रुक-रुक कर बारिश होने से बोवना भी रुकी हुई है. कृषि विभाग मुताबिक अब तक इस साल बरसात पिछले साल की बराबरी में पहुंच चुकी है. विभाग की माने तो अलीराजपुर जिला इंदौर संभाग में उड़द की सबसे ज्यादा पैदावार करने वाला जिला है और इस बार भी अगर सब कुछ अनुकूल रहा तो यहां उड़द की बंपर पैदावार होगी. वहीं दूसरे व तीसरे नंबर पर उत्पादित मक्का और कपास की उपज में भी बढ़ोतरी हो सकती है.
कृषि विभाग के उप संचालक कैलाश चंद्र वास्कले ने बताया कि अलीराजपुर जिले में इस बार 1 लाख 82 हजार 500 हेक्टेयर के आसपास बोवनी का लक्ष्य रखा गया है, जिसके चलते इस बार फसल की बोनी अभी तक 70 फीसदी हो चुकी है. जिले में अब तक 164 मिलिमीटर हो चुकी है, जोकि पिछले साल की तुलना में 2 मिलिमीटर ज्यादा है. कैलाश चंद्र ने बताया कि किसानों को बारिश के समय की फसल पर काफी ध्यान देना चाहिए. दवाई के छिड़काव के अलावा जमीन की देख-रेख भी करनी चाहिए.
मिट्टी परीक्षण