मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अलीराजपुर में किसानों को बांटा गया बीज, जिला पंचायत सदस्य ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां - अलीराजपुर

अलीराजपुर जिले में शुक्रवार के दिन किसानों को बीज का वितरण किया गया. इस दौरान जिपं सदस्य इंदरसिंह चौहान ने भाजपा की उपलब्धियां गिनवाई. पढ़िए पूरी खबर...

Seeds distributed to farmers in Alirajpur District Panchayat
अलीराजपुर जिला पंचायत में किसानों को बांटे गए बीज

By

Published : Jun 20, 2020, 3:59 AM IST

अलीराजपुर।जिले में शुक्रवार के दिन किसानों को बीज का वितरण किया गया. इस दौरान जिला पंचायत सदस्य इंदरसिंह चौहान ने कहा कि पिछले 15 माह से जब तक कांग्रेस सत्ता में थी तो किसानों सहित आम आदमी परेशान था, क्योंकि मुख्यमंत्री रहते हुए शिवराज सिंह ने जो जन हितैषी योजना गरीब, मजदूर, किसान, युवा, महिलाएं सहित समाज के अन्य वर्ग के लिए अपने कार्यकाल में शुरू की थीं, उसे कांग्रेस की कमलनाथ सरकार ने आते ही बंद कर दिया गया था, लेकिन अब घबराने की बात नहीं है, अब फिर से हमारे मामा शिवराज सिंह मुख्यमंत्री बन गए हैं और उन्होंने आते ही गरीब एवं किसान कल्याण के लिए काम शुरू कर दिए हैं.

इंदरसिंह चौहान ने कहा कि सरकार ने किसानों के हित में कई जन हितैषी काम शुरु किए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जहां किसानों को किसान सम्मान निधि के तहत 6 हजार रूपए प्रतिवर्ष देने का फैसला किया है. वहीं कोरोना काल में 2 हजार रूपए की अतिरिक्त राशि दी गई है. साथ ही 18 साल से 40 साल के किसानों को पेंशन योजना के तहत 200 रूपए हर महीने, वहीं 60 वर्ष की उम्र तक भरने पर हर महीने 3 हजार रूपए की पेंशन दी जा रही है. यह साबित करता है कि सरकार किसानों के प्रति समर्पित है.

इंदरसिंह चौहान ने कहा कि आज जो बीजों का वितरण किया जा रहा है, उसे आम कृषि विभाग के अधिकारियों से समझकर बोएं ताकि अच्छी फसल लें सके. वर्तमान समय में वैज्ञानिक आधार पर खेती करने का समय है, जिसमें हम कम लागत पर अधिक उपज ले सकते हैं. इसलिए पुराने तरीको को बदलकर नए तरीके अपनाना होंगे. इस दौरान जपं अध्यक्ष सुनीता चौहान ने भी किसानों को संबोधित करते हुए शासकीय योजनाओं का लाभ उठाने की बात कही. साथ ही उन्होंने कहा कि वर्तमान कारोना संक्रमण का समय है, इसलिए सामाजिक दूरी बनाकर हम अपनी जान की हिफाजत करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details