अलीराजपुर।उपचुनाव को लेकर चुनाव प्रचार जोरदार तरीके से चल रहा है. अलीराजपुर की जोबट विधानसभा में चुनाव को लेकर बड़ा दिलचस्प मोड़ दिखाई देने लगा है. दोनों ही मुख्य राजनीतिक दलों के नेताओं ने सोमवार को चुनावी सभा की. भाबरा और उदयगढ़ में जहां पूर्व सीएम कमलनाथ ने बीजेपी पर जमकर प्रहार किया, तो वहीं बीजेपी प्रत्याशी सुलोचना रावत के पक्ष में ग्राम आम्बुआ में सिंधिया, शिवराज और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने चुनावी हुंकार भरी. इस दौरान दोनों ही पार्टी के नेताओं ने एक-दूसरे के खिलाफ आरोपों की झड़ी लगा दी.
महिला सशक्तिकरण को लेकर कांग्रेस को घेरा
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर कई गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की 15 महीने की सरकार में विकास बेहाल, युवा कंगाल और मूल सुविधाओं का आकाल हो चुका था. वहीं BJP ने महिला सशक्तिकरण का उदाहरण दिया है. 4 उपचुनाव की सीट में 2 सीट पर महिलाओं को अपना उम्मीदवार बनाया है.
अपने संबोधन में सिंधिया ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए आगे कहा, 'डबरा में हमारी पूर्व मंत्री इमरती देवी के बारे में कहते हैं कि आईटम हैं, हेमा मालिनी जी डायन है, मैं कहना चाहता हूं कि कांग्रेस के लोगों को विकास की बात करने से पहले अपने दिमाग को विकसित करना चाहिए, महिलाओं का सम्मान करना सीखो'.
पूर्व की कमलनाथ सरकार पर उठाए सवाल