अलीराजपुर। सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाने को लेकर आज जिले भर के शासकीय स्कूलों में रन फ़ॉर यूनिटी का आयोजन किया गया. सुबह 7 बजे जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट कार्यालय में कलेक्टर राघवेंद्र सिंह व जिला पंचायत अध्यक्ष अनिता चौहान ने विद्यार्थियों को कलेक्ट्रेट प्रांगण में हरी झंडी दिखाकर मैराथन दौड़ को रवाना किया. (Run for Unity organized in Alirajpur)
अलीराजपुर में राष्ट्रीय एकता दिवस पर रन ऑफ यूनिटी का आयोजन
अलीराजपुर में राष्ट्रीय एकता दिवस पर रन फ़ॉर यूनिटी का आयोजन किया गया. मैराथन दौड़ को कलेक्टर राघवेंद्र सिंह व जिला पंचायत अध्यक्ष अनिता चौहान ने हरी झंडी दिखाई. (Run for Unity organized in Alirajpur) (collector flagged off students in alirajpur) (Marathon run in Alirajpur)
अखंडता और सुरक्षा की दिलाई गई शपथ: शासकीय स्कूलों के विद्यार्थियों ने रन फॉर यूनिटी का आयोजन में अलीराजपुर में फतेह क्लब मैदान पर तो जोबट में उत्कृष्ट विद्यालय परिसर में राष्ट्रीय एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाये रखने की शपथ दिलाई गई. कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि गणमान्य, अधिकारी-कर्मचारीगण, समाजसेवी सम्मिलित हुए. राष्ट्रीय एकता दिवस पर रन फ़ॉर यूनिटी का आयोजन आज जिलेभर में हुआ. मैराथन दौड़ को कलेक्टर राघवेंद्र सिंह व जिला पंचायत अध्यक्ष अनिता चौहान ने हरी झंडी दिखाई.
इसलिए मनाते हैं एकता दिवस:बता दें 31 अक्टूबर को इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि एवं सरदार वल्लभभाई पटेल के जन्म दिवस को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया. इस अवसर पर जिले में अलग-अलग कार्यक्रमों में अलग-अलग समय पर रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया. तीनों ही आयोजन में बड़ी संख्या में नागरिकों व बच्चों ने बड़ी संख्या में भाग लिया. (Run for Unity organized in Alirajpur) (collector flagged off students in alirajpur)