अलीराजपुर। आखिर अलीराजपुर जिले में भी अच्छी बारिश का दौर शुरू हो गया है. कड़ाके की बिजली के साथ बारिश जिले के कई इलाकों में हुई है. काफी समय से जिले में लोगों को उमस का सामना करना पड़ रहा था. लेकिन ये बारिश खुशी लेकर आई है और अब कुछ हद तक लोगों को उमस से राहत मिल जाएगी.
अलीराजपुर : जिले के कई इलाकों में बारिश, गर्मी से मिली राहत - Rain in Alirajpur
प्रदेश में मानसून की दस्तक के बाद अलीराजपुर में बारिश का दौर शुरू हो गया है. जिसके चलते लोगों को और किसानों को राहत मिली है.
![अलीराजपुर : जिले के कई इलाकों में बारिश, गर्मी से मिली राहत Alirajpur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7875863-849-7875863-1593774572793.jpg)
Alirajpur
वहीं किसानों को भी इस बारिश से फायदा पहुंचेगा, क्योंकि कई लोगों ने फसल की बोनी कर दी है और कुछ किसान अभी भी बोनी की तैयारियों में जुटे हैं. ऐसे में बारिश लोगों के लिए एक राहत भरी उम्मीद लेकर आई है. जुलाई महीने की शुरूआत से ही प्रदेश में बारिश का दौर शुरू हो गया है. लेकिन प्रदेश के कई जिले अभी भी अच्छी बारिश के इंतजार में ही हैं.