अलीराजपुर।लॉकडाउन 4.0 शुरू हो चुका है और वहीं गर्मी ने भी अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. हर साल की तरह इस बार भी गर्मी अपने चरम पर है. लेकिन इस बार गर्मी में छोटा-छोटा व्यापार करने वाले लोगों पर इसका काफी असर हो रहा है. कारण है देशभर में चल रहा लॉकडाउन. बात करें देशी फ्रिज यानी मिट्टी से बने हुए मटकों की तो इस व्यापार पर काफी खास असर हुआ है. मटका बनाने वाले कुम्हार दिन भर सड़कों पर मटके लेकर तो बैठते हैं लेकिन इक्का-दुक्का लोग ही मटका खरीदने आ रहे हैं.
लॉकडाउन: मिट्टी के जादूगरों पर रोजी-रोटी का संकट, मटके से अटका बिजनेस - Potter upset by lockdown
जिले के कुम्हारों को लॉकडाउन की वजह से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. दिनभर चिलचिलाती धूप में बैठने के बावजूद मटकों की बिक्री न होने से कुम्हार परेशान हो रहे हैं.
कुम्हारों का कहना है कि हर साल बड़ी तादाद में अलीराजपुर से मटका बाहर सप्लाई होता है. जैसे इंदौर और अनेक बड़े-बड़े शहरों में लेकिन इस बार लॉकडाउन होने के कारण कहीं भी बाहर मटके नहीं जा पा रहे हैं.
वहीं लोकल में भी मटकों की डिमांड नहीं हो रही है. लॉकडाउन के चलते लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं. गर्मी तो बिल्कुल चरम पर है लेकिन व्यापार बिल्कुल मंदा है. कुम्हारों का कहना है कि यदि अगर ऐसा ही चला तो उनकी हालत बहुत पतली हो जाएगी. क्योंकि गर्मी के सीजन में ही उनको अच्छा कमाने का मौका मिलता है और अगर धंधा ऐसा ही चलता रहा तो इसका असर उनपर होगा.