अलीराजपुर।कोरोना महामारी के समय में पुलिस विभाग भी अपने कर्मचारियों की हर खुशी का विशेष तौर पर ख्याल रख रहा है. अलीराजपुर यातायात विभाग मे हेड कांस्टेबल के पद पर पदस्थ भरत चौहान के बेटे समर्थ के जन्मदिन की जानकारी जब अधिकारियों को लगी, तो केक लेकर पूरा स्टाफ उनके घर पहुंच गया. इस दौरान बच्चे से केट कटवाकर उसको बधाइयां दी. हेड कांस्टेबल भरत चौहान ने भी पुलिस अधिकारियों का आभार प्रकट किया.
पुलिस अधिकारियों ने मनाया हेड कांस्टेबल के बेटे का जन्मदिन - Alirajpur police celebrated
कोरोना महामारी के चलते पुलिसकर्मी अपनी खुशियों को दरकिनार कर लोगों की सेवा में लगे हुए हैं. ऐसे ही एक पुलिसकर्मी के घर पहुंचकर अधिकारियों ने उनके बेटे का जन्मदिन मनाया.
![पुलिस अधिकारियों ने मनाया हेड कांस्टेबल के बेटे का जन्मदिन Police officers celebrated birthday of son of head constable in alirajpur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7354086-702-7354086-1590492988349.jpg)
दरअसल कई कोरोना योद्धा अपनी और अपने परिवार की खुशियों को भूलकर लोगों की सेवा में लगे हुए हैं. ऐसे में शासन और प्रशासन की जिम्मेदारी भी बनती है कि, उनकी खुशियों का ख्याल रखें. इसी के चलते जब पुलिस का काफिला हेड कांस्टेबल भरत चौहान के पुलिस लाइन स्थित आवास पर पहुंचा, तो हर कोई देखता रह गया. जिसके बाद उन्होंने भरत के घर पर पहुंचकर उनके बेटे से केक कटवाकर उसका जन्मदिन मनाया और बधाइयां दीं. इस दौरान हेड कांस्टेबल भरत चौहान भी काफी खुश नजर आए और अधिकारियों का आभार प्रकट किया.
बता दें कि, कोरोना ड्यूटी में लगे पुलिसकर्मियों का पूरा समय ड्यूटी में ही गुजर जा रहा है. इतना ही नहीं परिजनों को संक्रमण से बचाने के लिए पुलिसकर्मी अपने घरों से भी दूर रह रहे हैं, ऐसे में इस तरह अधिकारी पुलिस के जवानों का हौसला बढ़ा रहे हैं