अलीराजपुर। नकली नायब तहसीलदार बनकर लोगों के साथ ठगी करने वाले युवक को पुलिस ने पकड़ा है. कोतवाली पुलिस को सर्राफा व्यापारियों ने आरोपी के खिलाफ शिकायत की थी कि कोई युवक खुद को नायब तहसीलदार बताकर उनसे सोने के जेवरात खरीद कर ले गया. उसके बाद से युवक का कोई पता नहीं चल रहा है. जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने व्यापारियों से इस मसले पर पूरी जानकारी ली.
ठगी करने वाले युवक ने व्यापारियों के सामने बहाना बनाया कि उसकी पत्नी का आज जन्मदिन है और वो उसे गिफ्ट देना चाहता है. इसी बात को लेकर व्यापारी उसके झांसे में आ गए. बस इसी का फायदा ठगी करने वाले नकली नायब तहसीलदार ने उठाया और नायब तहसीलदार की आईडी दिखाकर खरीदी करने लगा.
व्यापारी भी उस युवक को अधिकारी समझ बैठे और उसकी आवभगत करने लगे, जब आरोपी ने खरीदी कर ली तो उसने व्यापारियों से एक दो दिन बाद रुपये देने के लिए कहा, जिसके बाद उसने अपनी नकली आईडी कार्ड भी व्यापारियों को दिखाया.
शिकायत मिलते ही पुलिस छानबीन शुरू की. जांच में पुलिस ने पाया कि जो नाम पुलिस को व्यापारियों को बताया है, उस नाम का पूरे जिले में कोई भी अधिकारी नही है. व्यापारियों द्वारा दिए गए फर्जी नायब तहसीलदार की आईडी की मदद से पुलिस ने ठग को धर दबोचा. युवक का नाम सूरज मंडलोई निवासी धरगांव मंडलेश्वर जिला खरगोन बताया है.
पुलिस ने ठग युवक पर भारतीय दंड संहिता की धारा 420, 468, 467, 474 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस बदमाश युवक से पुछताछ कर रही है कि उसने ऐसी ठगी और कहां-कहां की है.