अलीराजपुर। कट्ठीवाड़ा में 12 साल पहले की गई पिता की हत्या का बदला लेने के लिए एक बेटे ने आरोपी को मौत के घाट उतार दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने मामले को दुर्घटना का रूप दे दिया. पुलिस ने एक सप्ताह से भी कम समय में अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाई और दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
बेजगांव में बीते 28 अगस्त पानी की टंकी के पास विजय तोमर की लाश मिली थी, उसके पास एक मोटरसाइकिल पड़ी हुई थी. मृतक के सिर पर लकड़ी से चोट लगी थी, जिससे काफी खून बह चुका था.