अलीराजपुर। पुलिस ने तीन अलग-अलग लूट की घटनाओं का पर्दाफाश करते हुए 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. अलीराजपुर एसपी के निर्देश पर जोबट थाने की दो लूट की घटनाओं और बखतगढ़ थाना क्षेत्र के एक अन्य मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है.
पुलिस के मुताबिक जोबट थाना क्षेत्र की 6 दिसंबर 2018 को बेटवासा गांव के उमरी नाका स्थित कुछ अज्ञात बदमाशों ने मोटरसाइकिल सवार को रोककर उसके साथ लूट की घटना को अंजाम दिया था जिसमें पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.वहीं एक आरोपी फरार चल रहा है जिसकी तलाश जारी है.