मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अलीराजपुर में अब शादी के लिये अलग से नहीं लेनी होगी परमिशन, प्रशासन ने जारी किया आदेश - administration ordered

कोरोना महामारी के फिर से बढ़ते केसेस को देखते हुए प्रशासन सतर्क हो गया है. भीड़-भाड़ वाले इलाकों पर नजर रखी जा रही है. समाजिक और धार्मिक आयोजनों में 100 से ज्यादा लोगों की भीड़ न हो इसकी मॉनिटरिंग की जा रही है. विशेष कर शादी के आयोजनों पर ध्यान दिया जा रहा है. अब शादी के लिये अलग से परमिशन नहीं लेनी होगी. लोगों को नियमों का स्वत: पालन कराने के लिए समझाईश दी जा रही है.

SP Alirajpur
एसपी,अलीराजपुर

By

Published : Dec 6, 2020, 1:12 PM IST

अलीराजपुर। भारत मे कोरोना के सेकंड़ वेव को देखते हुए विशेष एहतियात बरतने के दिशा निर्देश जारी हो चुके हैं. महामारी के बढ़ते मामलों को देखते हुए आदिवासी बहुल जिलों में प्रशासन भी सतर्क हो चुका है. ईटीवी भारत से खास चर्चा में अलीराजपुर एसपी विपुल श्रीवास्तव ने बताया कि देशभर में कोरोना महामारी के मामले हाल के दिनों में बढ़े हैं. इसी के चलते पिछले दिनों क्राइसेस मैनेजमेंट समूह की बैठक हुई जिसमें कई महवपूर्ण निर्णय लिए गए. खासकर शादी के आयोजन को लेकर भ्रम के हालात थे कि शादी के आयोजन बिना प्रशासनिक अनुमति के नहीं कर सकते. इसी को लेकर एसपी ने बताया कि शादी के आयोजनों के लिये अनुमति नहीं लेनी होगी. लेकिन साथ ही आयोजन में 100 से ज्यादा लोगों की भीड़ न हो इसका ध्यान रखना होगा.

वहीं उन्होंने कहा कि मैरेज गार्डन को पहले से ही अनुमति मिल चुकी है बस गार्डन के मालिकों को भीड़ पर ध्यान देना होगा. जो अनुमति मुहल्लों और अन्य स्थलों पर किसी आयोजन के लिए नगर पालिका से पहले से लेते आए हैं वो जारी हैं. इसमे अलग से कोई अनुमति की जरुरत नहीं लेनी है. उन्होंने ये भी बताया कि कोरोना महामारी से बचाव के लिये जारी अभियान में प्रशासन और पुलिस महकमे के कर्मचारी लगे हुए है और ग्रामीण इलाकों में भी हाट बाज़ारों में जाकर प्रचार-प्रसार के माध्यम से लोगों को मास्क व अन्य बचाव के तरीके अपनाने के लिए कहा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details