अलीराजपुर। युवती की पिटाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में कुछ लोग एक युवती को पीटते हुए नजर आ रहे हैं. साथ ही युवती को अर्धनग्न कर पूरे गांव में घुमाया गया.
प्रेम प्रसंग से नाराज ग्रामीणों ने युवती को अर्धनग्न कर गांव में घुमाया, की जमकर पिटाई - mp news
अलीराजपुर में एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में कुछ लोग एक युवती को पीटते हुए नजर आ रहे हैं.
ये मामला प्रेमप्रसंग का है. युवती भिलाला जाति से आती है और उसका प्रेम संबंध भील जाति के युवक से हो गया था. युवती उसके साथ भागकर चली गई थी. जिसके बाद गांव वाले उसे वापस लेकर आए थे, लेकिन नाराज लोगों ने उस युवती को पीटते हुए रास्ते पर घुमाया. ये वीडियो में साफ नजर आ रहा है.
वायरल वीडियो के मामले में पुलिस का कहना है कि उन्हें व्हाट्सएप से वीडियो मिला है और कुछ लोगों ने उन्हें बताया है कि मामला आम्बुआ थाना क्षेत्र के टेमाची का है, लेकिन पुलिस अभी वायरल वीडियो की सच्चाई जानने में लगी हुई है और पीड़ित युवती की तलाश की जा रही है.