मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बारिश से खेत में लगी सब्जियां खराब, कम आवक के बाद बढ़े दामों से आम आदमी परेशान - increased vegetable prices

बारिश से खेत में लगी सब्जियां खराब हो चुकी हैं. सब्जी मार्केट में सब्जियों की आवक कम होने से दामों में इजाफा हुआ है. ऐसे में आम आदमी की मुश्किल भी बढ़ गई हैं. पढ़िए पूरी खबर...

सब्जियों के दाम छू रहे आसमान
सब्जियों के दाम छू रहे आसमान

By

Published : Aug 27, 2020, 4:40 PM IST

अलीराजपुर। शहर में लगातार बारिश के बाद खेत में लगी सब्जियां खराब हो गई हैं. जिससे सब्जी मंडी में सब्जियों की आवक कम होने से कीमतों में काफी तेजी आई है. हरा धनियां तो 180 से 200 रुपये किलो बिक रहा है. अन्य सब्जियों में लौकी, करेला, गोंभी, बंद गोंभी सहित अन्य सब्जियां भी काफी महंगी बिक रही हैं. बेंगलुरु से आने वाला टमाटर भी 40 से 50 रुपये किलो बिक रहा है.

सब्जियों के दाम छू रहे आसमान

बीते एक हफ्ते से जिले में झमाझम बारिश का दौर जारी है. जिससे खेत में लगी सब्जियां खराब हो गई हैं. लिहाजा थोक सब्जी बाजार में सब्जियों की आवक कम होने से आम लोगों की परेशानियां भी बढ़ रही हैं.

थोक सब्जी विक्रेता वसीम बागवान, लक्ष्मी नारायण माली का कहना है कि जिले सहित अंचल में गत दिनों हुई बारिश के बाद सब्जियां खराब हो चुकी हैं. जिससे सब्जियों की आवक में कमी आई है.

वर्तमान में थोक में लौकी 18 से 20 रुपये तथा फुटकर में 25 से 30 रुपये बिक रही है. इसी प्रकार से मिर्ची 50 रुपये, फूल गोभी 60 से 80 रुपये, बंद गोभी 25 से 30 रुपये बिक रहा है, जबकि गिलकी 50 से 60 रुपये, आलू 40 तथा बेंगलुरु से आ रहा टमाटर भी 50 से 60 रुपये किलो बिक रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details