अलीराजपुर। शहर में लगातार बारिश के बाद खेत में लगी सब्जियां खराब हो गई हैं. जिससे सब्जी मंडी में सब्जियों की आवक कम होने से कीमतों में काफी तेजी आई है. हरा धनियां तो 180 से 200 रुपये किलो बिक रहा है. अन्य सब्जियों में लौकी, करेला, गोंभी, बंद गोंभी सहित अन्य सब्जियां भी काफी महंगी बिक रही हैं. बेंगलुरु से आने वाला टमाटर भी 40 से 50 रुपये किलो बिक रहा है.
बीते एक हफ्ते से जिले में झमाझम बारिश का दौर जारी है. जिससे खेत में लगी सब्जियां खराब हो गई हैं. लिहाजा थोक सब्जी बाजार में सब्जियों की आवक कम होने से आम लोगों की परेशानियां भी बढ़ रही हैं.