मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

6 जुलाई से शुरु होगा हमारा घर हमारा विद्यालय कार्यक्रम, घर में मिलेगा स्कूल का माहौल - हमारा घर हमारा विद्यालय

कोरोनाकाल के दौरान शिक्षा व्यवस्था को जारी रखने के लिए 6 जुलाई से हमारा घर हमारा विद्यालय नाम से एक कार्यक्रम की शुरुआत होने जा रही है, जिसमें बच्चों के घर में ही स्कूल वाला माहौल निर्मित किया जाएगा और उन्हें ऑनलाइन पढ़ाया जाएगा.

'Our home our school program' will start from July 6
6 जुलाई से शुरु होगा हमारा घर हमारा विद्यालय कार्यक्रम

By

Published : Jul 5, 2020, 1:56 AM IST

अलीराजपुर। कोरोना ने चलते प्रदेश के सभी स्कूल मार्च से ही बंद रहे. जिसके चलते पहले ऑनलाइन से लर्निंग प्रोग्राम की शुरुआत की गई, लेकिन ज्यादातर बच्चों के पास एंड्राइड मोबाइल ना होने के चलते इस प्रोग्राम को स्थगित कर दिया गया. अब 6 जुलाई से एक नया कार्यक्रम शुरु होने जा रहा है, जिसका नाम होगा,हमारा घर हमारा विद्यालय. इसमें ऑनलाइन के माध्यम से घर मे ही पढ़ाई कराई जाएगी.

जिला शिक्षा अधिकारी सीके शर्मा ने बताया कि वर्तमान में कोविड-19 के कारण स्कूल संचालित नहीं हो पाए हैं. जिसके चलते नए शिक्षण सत्र 2020-21 में छात्रों के लिए 6 जुलाई से हमारा घर हमारा विद्यालय कार्यक्रम प्रारंभ किया जा रहा है. इस कार्यक्रम के तहत स्कूल बंद होने के बाद भी प्रतिदिन पढ़ाई के लिए घर में ही स्कूल जैसा वातावरण निर्मित किया जाएगा, जिससे शिक्षण गतिविधियों को संचालित किया जा सकेगा.

हमारा घर हमारा कार्यक्रम विद्यालय कार्यक्रम प्रतिदिन सुबह 10 से 1 बजे तक अकादमी, शाम 4 से 5 तक खेल कला एवं मनोरंजन रात 7 बजे से 8 बजे तक कहानी सुनना एवं कहानी रचना जैसी गतिविधियां संचालित होगी. वहीं प्रत्येक शनिवार शाम को 4 बजे से 5 बजे तक मस्ती की पाठशाला एवं रेडियो बाल सभा के माध्यम से छात्रों को रोचक गतिविधियों का लाभ मिल सकेगा. खास बात ये है कि 6 जुलाई को सुबह10 बजे इस कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यार्थियों के पालको द्वारा घंटी और थाली बजाकर किया जाएगा. अब देखना यह होगा कि यह कार्यक्रम कितना सफल होता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details