अलीराजपुर।जिले में सोमवार कोविश्व तंबाकू एवं धूम्रपान निषेध दिवस मनाया गया. तंबाकू दिवस का उद्देश्य युवाओं, छात्र-छात्राओं एवं बढ़ती हुई तंबाकू सेवन, धूम्रपान की प्रवृत्ति की रोकथाम के लिए तंबाकू एवं बीड़ी, सिगरेट के दुष्परिणामों से उन्हेंं अवगत कराना है. तंबाकू एवं गुटखा, बीड़ी सिगरेट के सेवन की बढ़ती प्रवृत्ति से युवाओं एवं जन सामान्य को कैंसर और टीबी की बीमारियां बढ़ रही हैं.
कार्यालय तंबाकू सेवन से मुक्त रखने की ली शपथ
वर्तमान में कोविड-19 के दृष्टिगत शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के तहत किसी प्रकार का आयोजन, समारोह आयोजित किया जाना संभव नहीं है. इसलिए जिला चिकित्सालय परिसर में शपथ लेकर तंबाकू दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला गया. सिविल सर्जन डा. केसी गुप्ता, तंबाकू नियंत्रण जिला नोडल अधिकारी. डॉ. प्रमेय रेवड़िया, डक्टरों, कर्मचारियों और मरीजों के द्वारा कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए, मास्क का उपयोग एवं सामाजिक दूरी बनाते हुए तम्बाकू का सेवन किसी भी रूप में न करने एवं अपने कार्यालय को तम्बाकू सेवन से मुक्त रखने की शपथ ली गई.