अलीराजपुर। जिला जेल में भी कोरोना का कहर लगातार जारी है. जिसके चलते अब तक जेल में कोरोना के 58 मरीज मिल चुके हैं. जिसमें कैदी सहित जेल प्रहरी भी शामिल हैं. जिनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. जिला जेल में लगातार मिल रहे मरीज प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रहे हैं.
जिला जेल में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या हुई 58, प्रशासन में मचा हड़कंप
अलीराजपुर जिले में भी लगातार कोरोना के मरीज सामने आ रहे हैं. वहीं जेल में भी मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. जो जिला जेल प्रशासन के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है.
जिला जेल में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या हुई 58
जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन का कहना है कि जिला जेल में अतिरिक्त डॉक्टर और स्टाफ कोरोना के मरीजों पर सतत निगरानी बनाए हुए हैं. वहीं उन्होंने कहा कि कुछ मरीज कोरोना से जंग जीत चुके हैं, तो कई की हालत नाजुक होने के चलते रेफर भी किया जा रहा है. इसके अलावा जिला जेल के सभी कैदियों और जेल स्टाफ के सैंपल लिए गए हैं, लेकिन जिला जेल प्रशासन के लिए यह परेशानी का सबब बना हुआ है.