मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बच्चों के साथ अपराध पर नहीं लग पा रही लगाम, अलीराजपुर में कचरे के ढेर में मिला नवजात, ग्वालियर में दो मासूमों के साथ दुष्कर्म - डीआरडीई आवासीय परिसर

मध्यप्रदेश पुलिस की तमाम कोशिशों के बावजूद बच्चों के साथ अपराध के मामले रुक नहीं रहे हैं. अलीराजपुर में कचरे के ढेर में एक नवजात को फेंक दिया गया तो ग्वालियर में दो बच्चों के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है.

alirajpur news
अलीराजपुर में कचरे के ढेर में मिला नवजात

By

Published : Mar 10, 2023, 10:38 PM IST

अलीराजपुर। जिले के उमराली गांव में अज्ञात व्यक्ति नवजात बालिका को पुरानी कन्या परिसर स्कूल के समीप कचरे के ढेर में छोड़कर भाग गया. स्थानीय ग्रामीणों ने बालिका को रोता देख सरपंच सिरला खरत को इसकी सूचना दी. सरपंच ने पुलिस को बताया. मौके पर पहुंची पुलिस ने नवजात को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उमराली में भर्ती कराया. जहां उसकी हालत स्थिर बताई गई है. फिलहाल, पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

चॉकलेट का लालच देकर किया दुष्कर्मःग्वालियर के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के रक्षा विहार यानी डीआरडीई आवासीय परिसर में रहने वाले दो बच्चों के साथ दुष्कर्म किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. सर्वेंट क्वार्टर में रहने वाले इन बच्चों के माता-पिता वहीं रहने वाले अधिकारियों के यहां काम करते हैं. बताया जा रहा है कि सर्वेंट क्वार्टर में रहने वाले शिवा बाथम ने इन बच्चों को चॉकलेट का लालच देकर उनके साथ अश्लील हरकत और दुष्कर्म किया है. यूनिवर्सिटी पुलिस ने आरोपी शिवा बाथम के खिलाफ दुष्कर्म और पास्को एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज उसकी सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है.

Must Read:- क्राइम से जुड़ी खबरें...

Jabalpur : विक्षिप्त युवक की बेरहमी से मारपीट, हाथ-पैर बांधकर अपहरण, हत्या की आशंका

Narmadapuram Loot Murder: जेवर के लिए हैवान बने लुटेरे, बुजुर्ग महिला के पैर काटकर कड़े ले गए, तड़प-तड़पकर मौत

MP Betul Murder:पत्नी से अवैध संबंध के शक में युवक की हत्या, शव पेटी में जलाया

कलियुगी निकला मुंहबोला मामा:पुलिस ने पीड़ित बच्चों की मां की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म की धाराओं में केस दर्ज कर उसकी सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है. यूनिवर्सिटी थाना प्रभारी मनीष धाकड़ ने बताया कि पीड़ित बच्चे रिश्ते में सगे भाई-बहन हैं और आरोपी शिवा को मामा कहकर पुकारते थे. उसके खिलाफ दुष्कर्म की धारा 376 और 377 के तहत FIR दर्ज की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details