मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP news:अलीराजपुर में नालियों की साफ-सफाई नहीं होने से परेशान ग्रामीण, जांच टीम को सुनाई खरी-खोटी - Alirajpur janapad panchayat

MP News:अलीराजपुर जिले नानपुर में जनपथ पंचायत सीईओ के निर्देश पर सचिव व अधिकारियों ने गांव का भ्रमण किया. गांव में नालियों की साफ-सफाई नही होने से परेशान लोगों ने जनपद पंचायत सीईओ से इसकी लिखित शिकायत की थी. सड़कों पर अतिक्रमण कर कुछ लोगों द्वारा किए गए अवैध निर्माण लेकर भी शिकायत की गई थी. (Alirajpur news)(Alirajpur janapad panchayat)

Alirajpur janapad panchayat
अलीराजपुर में नालियों की साफ-सफाई नहीं होने से परेशान ग्रामीण

By

Published : Sep 23, 2022, 5:20 PM IST

अलीराजपुर। जिले नानपुर में जनपथ पंचायत सीईओ के निर्देश पर अधिकारियों ने गांव का निरीक्षण किया. इससे पहले गांव में चौड़ी सड़कों पर अतिक्रमण और नालियों की समस्याओं को लेकर ग्रामीणों ने जनपद पंचायत सीईओ से इसकी शिकायत की थी. जिसमें ग्राम पंचायत नानपुर के सभी पंचो मिलकर गांव की चौड़ी सड़कों पर अतिक्रमण कर कुछ लोगों द्वारा किए गए अवैध निर्माण लेकर भी शिकायत की थी. निरीक्षण के दौरान जिले की टीम को ग्रामीणों ने समस्या दिखाई व गांव में साफ-सफाई को लेकर लिए खरी-खरी भी सुनाई. (Alirajpur news)

अलीराजपुर में नालियों की साफ-सफाई नहीं होने से परेशान ग्रामीण

Alirajpur Gram Sabha अलीराजपुर जिले में ग्राम सभा क्यों बनी चर्चा का विषय, देखें वीडियो

जानकारी के अनुसार अलीराजपुर जिले के नानपुर पंचायत में वर्षो से बनी नालियों की साफ-सफाई नही होने लोग परेशान थे. चौड़ी सड़कों पर अतिक्रमण कर ग्रामीणों ने बगैर अनुमति के बड़े बड़े निर्माण कार्य भी कर लिए थे. जिसको लेकर जनपद पंचायत सीईओ से इसकी शिकायत की गई थी. जांच के दौरान ग्रामीणों ने कहा कि सात दिवस में समस्याओं का हल नहीं हुआ तो हम कलेक्ट्रेट में जाकर ग्राम पंचायत की जांच करवाएंगे. साथ ही गांव की प्रमुख सड़क के अधूरे निर्माण को लेकर लोगों नें जांच कर उक्त ठेकेदार पर कारवाई करने की मांग की. (Alirajpur janapad panchayat) (drain problems in Alirajpur) (MP news)

ABOUT THE AUTHOR

...view details