अलीराजपुर।अलीराजपुर जिले में भी लंपी वायरस ने दस्तक दे दी है. जोबट विकास खंड के ग्राम भानपुर में लंपी वायरस की पुष्टि हुई. जहां एक किसान के यहां दो पशुओं की मौत हो गई. सूचना मिलने पर पशु विभाग की टीम मौके पर पहुंची और अन्य पशुओं की जांच की जा रही है. वहीं पशु चिकित्सा विभाग द्वारा गावों में टीकाकरण अभियान और लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है. जोबट पशु विभाग के सर्जन ने लंपी वायरस को लेकर किसानों से अपील की है.
MP Lumpy Virus अलीराजपुर जिले के जोबट में लंपी वायरस का कहर, दो पशुओं की मौत, कई बीमार
देश में कई राज्यों में लंपी वायरस का कहर तेजी से फैल रहा है. राजस्थान, हरियाणा, गुजरात के बाद मध्यप्रदेश भी वायरस की चपेट में है. खासकर प्रदेश के मालवा और निमाड़ जिले ज्यादा प्रभावित हैं. पशु पालकों में इससे दहशत व्याप्त है. पशु चिकित्सा विभाग लगातार टीकाकरण कर रहा है और पशु पालकों को सलाह दे रहा है. अलीराजपुर में भी लंपी वायरस से पशु पालक चिंतित हैं. Lumpy Virus Jobat Alirajpur, Death two animals, Many animals sick
अलीराजपुर जिले के जोबट में लंपी वायरस का कहर
पशुपालकों को सलाह :अलीराजपुर कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह ने लंपी रोग के मद्देनजर प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किये हैं. पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारी कर्मचारियों के अवकाश पर तत्काल प्रतिबंध लगा दिया गया है. जोबट के वेटनरी असिस्टेंट सर्जन कुवरसिंह भयड़िया ने किसानों को सलाह दी है. पशु चिकित्सा विभाग द्वारा गावों में टीकाकरण अभियान और लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है. Lumpy Virus Jobat Alirajpur. Death two animals, Many animals sick
Last Updated : Sep 14, 2022, 2:16 PM IST