अलीराजपुर।जिले अवैध खनन और इसका अवैध कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है. खनिज विभाग व पुलिस की मिलीभगत से खनन कारोबारी बेखौफ हैं. नानपुर थाना अंतर्गत कुछ दिनों पहले खनिज विभाग के अधिकारियों ने कलेक्टर के निर्देशन पर कार्रवाई करते हुए दो डंपरों पर कारवाई करते हुए थाने में खड़े करवा दिए थे. खनिज विभाग के अधिकारी के अनुसार इन डंपर के नंबर mp 69 g1013 व mpkh 2497 हैं. अब ये डंपर थाने में खाली पड़े हुए हैं.
MP Alirajpur News पुलिस की मिलीभगत से अलीराजपुर जिले में बेखौफ चल रहा रेत का अवैध करोबार - पुलिस की मिलीभगत रेत का अवैध करोबार
अलीराजपुर जिले में रेत का अवैध कारोबार बेखौफ होकर चल रहा है. खनिज विभाग ने नानपुर थाने में रेत से भरे दो डंपर जब्त किया थे. Illegal sand fearlessly, Illegal mining Alirajpur district
बेखौफ चल रहा है रेत का अवैध करोबार
रेत कैसे खाली हो गई :जबकि इसमें खनिज विभाग ने रेथ से भरा हुआ थाने में खड़ा किया था. इन डंपर से रेत कैसे गायब हो गी. नानपुर पुलिस इस बारे में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है. बता दें कि अलीराजपुर जिले में अवैध शराब और रेती का कारोबार तेजी से चल रहा है. Illegal sand fearlessly, Illegal mining Alirajpur district
Last Updated : Sep 12, 2022, 1:32 PM IST