अलीराजपुर/झाबुआ। मध्य प्रदेश में शादी में जा रहा मिनी ट्रक पुलिया से गिर गया. जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 26 अन्य घायल हो गए. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी, घटना सोमवार देर रात उस समय हुई, जब झाबुआ से अलीराजपुर के चंद्रशेखर आजाद नगर की ओर शादी समारोह ले जा रहा एक मिनी ट्रक पुलिया से गिर गया.
स्वतंत्रता सेनानी चंद्रशेखर आजाद के नाम पर है गांव: अलीराजपुर के पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने कहा, शादी समारोह में शामिल होने जा रहा एक वाहन पुलिया से गिर गया, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और 26 अन्य घायल हो गए. घायलों में 12 महिलाओं और 14 पुरुषों का झाबुआ जिले के सरकारी अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. पुलिस के अनुसार, मृतकों की पहचान प्रकाश सोलंकी (20), लाला खराडी (60) और पंकज सोलंकी (15) के रूप में हुई है, जो सभी झाबुआ जिले के भुटखेड़ी गांव के निवासी हैं.