अलीराजपुर। जिले के उदयगढ़ ग्राम में पहुंचे पूर्व सीएम कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को आड़े हाथों लिया. कमलनाथ ने कहा कि, शिवराज कलाबाजी में बहुत माहिर हैं. उन्हें तो अपनी कलाकारी दिखाने के लिए मुंबई जाना चाहिए. पूर्व सीएम ने कहा कि मैंने अपनी होली की शुरुआत आज उदयगढ़ आदिवासी अंचल क्षेत्र से की है. मैं यहां कोई राजनीतिक बात करने नहीं आया हूं. पूर्व सीएम ने एक सवाल के जवाब में कहा कि मैं हमेशा निःस्वार्थ रूप से मध्य प्रदेश के विकास के लिए खड़ा हूं. मैंने अपनी पूरी जवानी मध्य प्रदेश पर समर्पित कर दी है. मैं चाहता हूं प्रदेश का भविष्य सुरक्षित हाथों में हो.
बीजेपी पर साधा निशाना:पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि मैं उदयगढ़ भगोरिया में आया हूं. कोई चुनावी और राजनीतिक बात नहीं करूंगा. इसलिए मैंने अपनी यात्रा आदिवासी अंचल उदयगढ़ से शुरू की है. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भगोरिया और होली की सभी को शुभकामनाएं भी दी. उन्होंने कहा मैं प्रदेश के लिए लगा हुआ हूं. मैं यह चाहता हूं कि प्रदेश का भविष्य सुरक्षित रहे. वहीं बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा की विकास यात्रा नहीं बल्कि निकास यात्रा है. हमने 15 महीने में अपनी नीति और नियत का परिचय दिया है. मुझे मेरी जनता देख रही है. उन्होंने कहा कि मुझे शिवराज से कोई सर्टिफिकेट नहीं चाहिए. पेसा एक्ट कानून को लेकर पूर्व सीएम ने कहा कि कानून तो एक धोखा है, 10 साल पहले बनाया गया था.