अलीराजपुर।इस सड़क का भूमिपूजन सांसद ने किया था. सांसद चुने जाने के बाद उनका ये पहला भूमिपूजन था. जो अधिकारियों व नेताओं की मनमानी के चलते अभी भी पूर्ण नहीं हुआ. इसके चलते बारिश व आए दिन यहां पर कीचड़ व धूल मिट्टी से दुकानदार सहित आम जनता परेशान हो रही है. सड़क निर्माण की राशि भी आहरण की जा चुकी है. ग्रामीणों की बड़ी मिन्नतों के बाद सड़क की राशि स्वीकृत हुई थी. वह भी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई.
MP Alirajpur जिले की ग्राम पंचायत नानपुर की सड़क 4 साल बाद भी नहीं बनी, सांसद से शिकायत - complaint to MP
अलीराजपुर जिले के नानपुर में (MP Alirajpur Gram Panchayat Nanpur) मुख्य मार्ग बस स्टैंड से लेकर गांधी तिराहे तक का भूमिपूजन विगत 4 वर्ष पूर्व क्षेत्रीय सांसद गुमान सिंह डामोर, पूर्व विधायक नागर सिंह चौहान व वर्तमान जिला अध्यक्ष वकील सिंह ठकरला ने किया था. वह सड़क विगत 4 वर्ष में भी पूर्ण नहीं होने हो सकी है. इसकी शिकायत नानपुर स्वास्थ्य केंद्र का भूमिपूजन करने आए सांसद को ओम प्रकाश नागर, सीताराम वाणी, घनश्याम माली आदि ने की.
MP Alirajpur जिले की ग्राम पंचायत नानपुर की सड़क नहीं बनी
आजादी के 74 साल गुजर गए पर सड़क नहीं बनी, देखें Video
लोगों में रोष व्याप्त :यह सड़क बस स्टैंड से गांधी तिराहे तक बनाना थी. इसके लिए लगभग 30 लाख रुपये की राशि आई थी. इस राशि को पूर्व सरपंच सावन सिह मारू के कार्यकाल में निकाला गया. अभी तक पंचायत के उक्त सड़क निर्माण की राशि 85 हजार पड़ी हुई है. इस सड़क का निर्माण नहीं होने से लोगों में रोष व्याप्त है.