मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Alirajpur : अलीराजपुर जिले में झोलाछाप डॉक्टरों का मकड़जाल, जिला प्रशासन नहीं करता कोई कार्रवाई - कोरोना काल में गायब हो गए थे

अलीराजपुर जिले में झोलाछाप डॉक्टरों की भरमार है. इनसे इलाज कराने के कारण ग्रामीण इलाकों में लगातार मौतें बढ़ रही हैं. ग्रामीणों की जान से खिलवाड़ करने वालों पर आखिर कब जिला प्रशासन कार्रवाई करेगा.जिला प्रशासन सब कुछ जानते हुए भी कोई एक्शन नहीं ले रहा है. इससे झोलाछाप डॉक्टरों के हौसले बुलंद हैं.

Alirajpur district Jholachhap doctors
अलीराजपुर जिले में झोलाछाप डॉक्टरों की भरमार

By

Published : Nov 14, 2022, 12:12 PM IST

अलीराजपुर।झोलाछाप की डिग्री के बारे में पूछ लो तो वे भड़क जाते हैं. ग्रामीणों के अनुसार जिले के स्वास्थ्य केंद्र से ज्यादा ओपीडी इन अवैध रूप से चला रहे क्लीनिकों पर देखने को मिल रही है. जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्र सिर्फ रेफर के लिए ही खुले हैं. जिले में स्वस्थ केंद्रों से अधिक बंगाली डॉक्टरों के दरवाजे हमेशा खुले मिलेंगे. बंगाली डॉक्टर के हौसले इतने बुलंद है कि इनके पास ना तो कोई इलाज करने की डिग्री है और न ही इनके पास कोई जांच करने की कोई मशीन है.

Jabalpur Hospital की बड़ी लापरवाही, मरीज को चढ़ाया गलत खून, कलेक्टर ने दिए जांच के निर्देश

कोरोना काल में गायब हो गए थे, अब फिर आ गए :जिले भर में बीते कुछ माह में कई युवाओं की इनके इलाज के दौरान हाई डोज दवाई देने से मौत हो चुकी है. जब कि कोरोनो काल मे ये सभी अपनी दुकानें बंद कर चले गये थे, जब स्थिति सामान्य होने लगी तो आकर अपनी दुकानें भीर से सजाने लग गए हैं. यहां बंगाली डॉक्टर अपने आपको डॉक्टर बताते हैं लेकिन इस तरह की कोई डिग्री उनके पास नहीं रहती. अवैध वसूली करने के चक्कर में ये हाई डोज की गोलियां व बॉटल अपने क्लीनिक पर चढ़ाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details