अलीराजपुर। जिले के आजाद नगर से कठिवाड़ा मार्ग को सरकार द्वारा कार्य की अनुमति नहीं देने के कारण कांग्रेस की जोबट विधायक कलावती भूरिया ने अपने समर्थकों के साथ विरोध प्रदर्शन किया. सड़क की दुर्दशा की वजह से आमजन को आवागमन में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है.
अलीराजपुर: सड़क के गड्ढों में गिट्टी डालकर विधायक ने किया विरोध प्रदर्शन - जोबट विधायक कलावती भूरिया
विधायक ने सड़क के गड्ढों में बेशर्म के पौधे लगा कर अनोखा प्रदर्शन किया है. जिले के आजाद नगर से कठिवाड़ा मार्ग को सरकार द्वारा कार्य की अनुमति नहीं देने के कारण कांग्रेस की जोबट विधायक कलावती भूरिया ने अपने समर्थकों के साथ विरोध प्रदर्शन किया.
विधायक ने आरोप लगाया की, इस मार्ग के लिए उन्होंने पूर्व PWD मंत्री सज्जन सिंह वर्मा से कागजी कार्य पूरा करवा लिया था,लेकिन राजनीतिक लाभ के लिए भाजपा सरकार इस सड़क का भूमिपूजन नहीं करवा रही है, जिससे कि आमजन को बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. जिसके खिलाफ जोबट विधायक कलावती भूरिया के नेतृत्व में सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने धरना दे कर भाजपा सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. विधायक ने सड़क पर गिट्टी डाल बेशर्म के पौधे लगा कर अनोखा प्रदर्शन किया है.