अलिराजपुर। आज 27 लाख रुपए की लागत से 5 विद्युत डीपी लगाई गई, जिसका विधायक मुकेश पटेल ने ग्रामीणों से ही लोकार्पण कराया,साथ ही बुजुर्गों को शॉल और श्रीफल देकर सम्मानित किया. विधायक पटेल ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के हर गांव के घर घर में पर्याप्त वोल्टेज के साथ बिजली पहुंचाना ही उनका लक्ष्य है.
लोकार्पण के अवसर पर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए, विधायक ने कहा कि बीजेपी ने अपने 15 साल के कार्यकाल में हजारों झूठ बोले हैं. हजारों झूठी घोषणाएं की लेकिन उनमें अधिकांश योजनाओं का लाभ जमीनी स्थर पर आम ग्रामीणों को नहीं मिला है, जिसके कारण गांवों में विकास नहीं हो पाया है, और ग्रामीण लोग बुनियादी सुविधाओं जैसे सड़क, बिजली और पानी के लिए आज भी संघर्ष कर रहे हैं. वहीं इन सभी गांवों में विधायक पटेल ने ग्राम के बुजुर्गों का शॉल, श्रीफल और पुष्पहार पहनाकर सम्मान किया.
विधायक ने कहा कि गांवों और फलियों में विभिन्न तरह की समस्याएं आज भी व्याप्त है, और ग्रामीण लोग परेशान हो रहे हैं. 2018 विधानसभा के चुनाव में प्रदेश की जनता ने कांग्रेस पार्टी को बहुमत दिया था और कमलनाथ जी के नेतृत्व में तीव्र गति से विकास की शुरूआत हो चुकी थी. लेकिन बीजेपी ने षड्यंत्र रचकर कमलनाथ की सरकार गिरा दी, आगामी विधानसभा उपचुनाव में जनता बीजेपी को करारा जवाब देगी, और फिर से कांग्रेस की सरकार बनेगी.
ग्रामीणों में छाया उत्साह, विधायक पटेल का माना आभार
ग्राम उंदरी, बडदा, कडवानिया, आमला और मोराजी में विद्युत डीपी और विद्युत लाइन के लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों में उत्साह देखने को मिला, साथ ही ग्रामीणों ने विधायक पटेल का आभार माना. इस दौरान ग्रामीणों ने अपने-अपने गांवों की समस्याएं भी विधायक के सामने रखी, जिस पर विधायक पटेल ने सभी समस्याओं के निराकरण का आश्वासन देते हुए कहा कि भाजपा के छल कपट का जवाब 28 विधानसभा सीटो की जनता उपचुनाव में जरूर देगी. कांग्रेस सरकार बनते ही जिले के हर गांव और हर क्षेत्र में तीव्र गति से विकास काम होगा.