मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

घर में रहने का दिया अनोखा संदेश, बेटे की हेयर कटिंग कर लिखा 'STAY HOME' - Stay Home message in a unique way

देश में फैले कोरोना संरकट से बचाव के लिए हर कोई अपने-अपने हिसाब से देश को स्टे होम का संदेश दे रहे हैं, लेकिन एक अनोखा तरीका सामने आया है. अलीराजपुर से जहां एक शख्स ने अपने बच्चे की हेयर कटिंग कर 'stay home' लिखा और लोगों को घरों में रहने का संदेश दिया.

Message of stay home from hair cutting
अनोखे तरीके से स्टे होम का संदेश

By

Published : Apr 6, 2020, 1:52 PM IST

अलीराजपुर। देश कोरोना से जूझ रहा है. ऐसे में कोरोना से बचने के लिए घर में रहना और सोशल डिस्टेंश ही एक उपाए है, जिसके लिए नेता-अभिनेता अधिकारी हर कोई अपने-अपने हिसाब से जनता को घरों रहने का संदेश दे रहे हैं. इस बीच संदेश देने के कुछ अनोखे तरीके भी सामने आए हैं. ऐसा ही एक तरीका दिखा अलीराजपुर में. जहां गोविंद देवड़ा ने अपने बच्चे की हेयर कटिंग कर 'stay home' लिखा और लोगों को घरों में रहने का संदेश दिया.

अनोखे तरीके से 'STAY HOME' का दिया संदेश

लोगों को किया जागरूक

गोविंद देवड़ा पेशे से हेयर कटिंग का काम करते हैं, उन्होंने अपनी कला से लोगों को संदेश दिया है. उन्होंने अपने छोटे बच्चे के सिर पर अपनी कला दिखाई और 'stay home' उकेरा. गोविंद देवड़ा का कहना है कि भारत सरकार हो या प्रदेश सरकार, इस महामारी की चैन तोड़ने के हर प्रयास कर रही है और इसी को लेकर उनके मन में विचार आया की वो भी अपनी कला से लोगों को जागरूक करें.

संदेश भी दे दिया, बेटा भी खुश

गोविंद देवड़ा के इस तरीके से 'stay home'का संदेश देने पर उनका बेटा कार्तिक भी काफी खुश है और लोगों को घर में रहकर सुरक्षित रहने का संदेश दे रहा है. वहीं शहर के लोग भी इससे काफी प्रभावित हैं. ऐसे वक्त में गोविंद देवड़ा जैसे लोगों की सोच और तरीका देश को कोरना से लड़ने में मदद कर रहा है. तरीका कोई भी हो पर लोगों तक स्टे होम का संदेश तेजी से पहुंच रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details