अलीराजपुर।राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर पुलिस कंट्रोल रूम परिसर से पुलिस और राजस्व विभाग के अधिकारी-कर्मचारी ने मार्च पास्ट निकाली. पुलिस कंट्रोल रूम से रामदेव मंदिर रोड, दाहोद नाका, पुराने कलेक्टोरेट मार्ग होते हुए फतेह क्लब मैदान पर सभी इकठ्ठे हुए और राष्ट्रीय एकता और अखंडता की शपथ ली.
राष्ट्रीय एकता दिवस पर निकाली गई मार्च पास्ट, राष्ट्रीय एकता और अखंडता की ली शपथ - अलीराजपुर मार्च पास्ट
अलीराजपुर में राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर पुलिस कंट्रोल रूम परिसर से पुलिस व राजस्व विभाग के अधिकारी-कर्मचारी ने मार्च पास्ट निकाली.
मार्च पास्ट
यहां पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव ने सभी को राष्ट्रीय एकता और अखंडता की शपथ दिलाई. मार्च पास्ट व शपथ कार्यक्रम में अपर कलेक्टर सुरेश चन्द्र वर्मा, डीएसपी आदित्य राज सिंह, एसडीओपी अलीराजपुर धीरज बब्बर सहित बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी-कर्मचारी, स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक, चौकीदार शामिल हुए.