अलीराजपुर।राजस्थान समेत देशभर में फैले लंपी वायरस ने पशुओं और पशुपालकों में दहशत मचा दी है. राजस्थान से सटे मध्यप्रदेश के कई जिलों के साथ-साथ अलीराजपुर भी लंपी वायरस की चपेट में आ गया है. जिले के नानपुर में लंपी वायरस ने दस्तक दे दी है. जिसको लेकर ग्रामीणों ने प्रशासन से मवेशियों को पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन लगाए जाने की मांग की है. Lumpy Virus spreading in MP
वैक्सीन की कमी:क्षेत्र में लंपी वायरस के दस्तक देने से पशुपालक घबराए हुए हैं, वैक्सीन की कमी के चलते पशुपालकों में आक्रोश है. ग्रामीण मवेशियों को वैक्सीन लगाने की मांग कर रहे हैं. उनका का आरोप है कि जिम्मेदार इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं, गांव में मवेशियों को पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन नहीं लगाई गई है. (Lumpy Virus Vaccine)वहीं वैक्सीन लगाए जाने को लेकर पशु चिकित्सालय अधिकारी आर एल बेरवा ने बताया कि अभी हमारे पास सिर्फ 25 वैक्सीन ही आई हैं. इसे लेकर ग्रामीणों को समझाइश भी दी जा रही है, पीड़ित पशुओं का इलाज भी किया जा रहा है. Lumpy Skin Disease