मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पानी की तलाश में तेंदुआ कुएं में गिरा, काफी मशक्कत के बाद वन विभाग की टीम ने बाहर निकाला - तेंदुआ कुएं में गिरा

अलीराजपुर जिले में जंगल से लगे ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों पानी की तलाश में जंगली जानवार गांव तक पहुंच जाते हैं. बरझर गांव में एक तेंदुआ पानी की तलाश में एक कुएं में गिर गया.

alirajpur news
कुएं में गिरा तेंदुआ

By

Published : Jun 22, 2020, 10:09 AM IST

अलीराजपुर। जिले की बरझर पंचायत में एक कुएं में पानी की तलाश में निकला तेंदुआ गिर गया. स्थानीय लोगों को जब कुएं से तेंदुए की आवाज सुनाई दी तो उन्होंने तत्काल मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस और वन विभाग को दी. जहां वन विभाग ने की टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से तेंदुए को बाहर निकाला.

कुएं में गिरा तेंदुआ

वन विभाग के रेंजर संदीप रावत ने बताया कि फिलहाल जंगली जानवार पानी की तलाश में ग्रामीण क्षेत्रों में आ रहे हैं. हमें सूचना मिली थी की बरझर गांव के एक कुएं में तेंदुआ गिर गया है. जिसे बाहर निकाला गया. वन विभाग की टीम ने तेंदुए को जंगल में छोड़ दिया है. रेंजर ने बताया कि फिलहाल तेंदुए पर नजर रखी जाएगी. अगर कुएं में गिरने से उसे किसी प्रकार की कोई चोट लगी होगी तो उसका इलाज करवाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details